Last Updated: Friday, February 17, 2012, 04:32
मुंबई: वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की ताबड़तोड़ लिवाली से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 192 अंक की बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को सेंसेक्स में 48.42 अंक की गिरावट आई थी।
बैंकिंग, धातु, तेल एवं गैस तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 192.20 अंक या 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,346.19 अंक पर खुला। इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 53.65 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,575.60 अंक पर पहुंच गया।
ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के साथ अमेरिकी बाजारों में गुरवार को आई बढ़त के बीच कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स में बढ़त दर्ज हुई। अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े मार्च, 2008 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
सुबह के कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंग 1.07 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 1.81 प्रतिशत की बढ़त में कारोबार कर रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 16:39