Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 11:11
मुंबई : शेयर बाजार में आखिरी घंटे में जोरदार खरीदारी से बाजार एक फीसदी से ज्यादा चढ़े। इस वजह से सेंसेक्स जहां 192 अंक चढ़कर 16644 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 63 अंक चढ़कर 5018 पर बंद हुआ।
बुधवार को जब बाजार खुला तो शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 5000 का स्तर पार कर लिया था और कारोबार के दौरान 5000 के करीब ही घूमता रहा। दोपहर में बाजार में मुनाफावसूली हावी होती दिखाई दी। लेकिन, मजबूत यूरोपीय संकेतों से बाजार फिर संभल गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा। सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:41