Last Updated: Monday, January 2, 2012, 11:23
नई दिल्ली : सरकार ने 2011.12 के विपणन वर्ष (अक्टूबर से सितंबर) में 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी थी, खाद्य मंत्रालय ने सोमवार को उसमें से 2.32 लाख टन चीनी निर्यात के लिए जारी करने का आदेश दे दिया।
चीनी मिलें खाद्य मंत्रालय के रिलीज ऑर्डर के बगैर चीनी का निर्यात नहीं कर सकतीं। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई वाली खाद्य मामलों पर मंत्रियों के अधिकारप्राप्त समूह (ईजीओएम) ने 22 नवंबर, 2011 को 2011-12 के विपणन वर्ष (अक्टूबर से सितंबर) में ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत चीनी मिलों को 10 लाख टन चीनी का निर्यात करने की अनुमति दी थी।
इस फैसले को पिछले वर्ष दो दिसंबर को अधिसूचित किया गया था तथा 10 लाख टन आवंटन चीनी मिलों को उनके पिछले तीन वर्षों के औसत उत्पादन के आधार पर किया गया था। ताजा आंकड़ों के अनुसार मंत्रालय ने अधिसूचना के एक महीने के भीतर 2,32,454 टन चीनी के लिए निर्यात हेतु रिलीज आर्डर जारी कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 17:54