Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 16:48
नई दिल्ली : सरकार ने 2,973.40 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 25 प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी। जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें मॉरीशस की एआईएफ तीन तथा मुंबई की माइ्रकोक्वेल टेक्नो शामिल है।
वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि वित्त मामलों के सचिव आर गोपालन की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के बाद इन आवेदनों को मंजूरी दी गई। बोर्ड की की इसी महीने हुई बैठक में एफडीआई के आठ प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया जबकि 13 आवेदनों पर फैसला टाल दिया गया।
मंत्रालय के अनुसार एआईएफ-थ्री सब-प्राइवेट लिमिटेड ने 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के एफडीआई का प्रस्ताव किया जिसे मंजूरी दे दी गई है। मारीशस की यह कंपनी एक फंड की यूनिट में निवेश करना चाहती है जिसका गठन ट्रस्ट के रूप में किया गया है। माइ्रकोक्वेल टेक्नो वायरलैस टेलीकम्युनिकेशंस के कारोबार के लिए विदेशी इक्विटी बढाना चाहती है। यह प्रस्ताव 522.90 करोड़ रुपये मूल्य का है।
इसके अलावा मॉरीशस की कंपनी मोजार्ट द्वारा दवा क्षेत्र की एक मौजूदा कंपनी में निवेश को भी मंजूरी दी गई है। यह निवेश 300 करोड़ रुपये मूल्य का होगा। जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें जेनवर्थ फिनांशल मोर्गेज गारंटी इंडिया, प्लेथिको फार्मास्युटिकल्स, किंतेत्सु वर्ल्ड एक्सप्रेस शामिल है। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की अगली बैठक शुक्रवार को होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 16:48