2 कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश

2 कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश

नई दिल्ली : कोयला ब्लाक पर गठित अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने सार्वजनिक उपक्रमों को आवंटित दो कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की है। कोयला खानों का समय पर विकास नहीं करने को लेकर आवंटन रद्द करने की सिफारिश की गई है।

बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा कि आईएमजी ने आज छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (सीएमडीसी) तथा ओड़िशा माइनिंग कारपोरेशन (ओएमसी) समेत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को आवंटित 10 कोयला खानों की स्थिति की समीक्षा की।

एक सूत्र ने कहा, ‘10 कोयला खानों की समीक्षा की गई । इसमें से आईएमजी ने दो कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की है। इसमें से सीएमडीसी को आवंटित शंकरपुर-भटगांव दो तथा एक्सटेंशन है।’

कुछ मामलों में अंतर-मंत्रालयी समिति ने बैंक गारंटी जमा करने की सिफारिश की है।

आईएमजी ने नौ और 10 अक्तूबर को सार्वजनिक कंपनियों को आवंटित 33 कोयला खानों की समीक्षा की। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 23:27

comments powered by Disqus