Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 18:42

लखनऊ: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा हवाई सम्पर्क को बेहतर बनाने के लिए विमानन कम्पनी एयर इंडिया दो मई से लखनऊ और देहरादून के बीच हवाई सेवा की शुरुआत करेगी। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी। इन दोनों शहरों के बीच की यात्रा अब तक दिल्ली के रास्ते से की जाती रही है।
यह सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी तथा 45 मिनट के अंदर दोनों शहरों के बीच की दूरी तय की जाएगी।
सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है तथा मंजूरी मिल गई है और एयर इंडिया को उम्मीद है कि इस क्षेत्र के लोगों को नए हवाई मार्ग से फायदा मिलेगा।
विमान संख्या एफआई-9615 दोपहर 12.50 बजे देहरादून से उड़ान भरेगा तथा दोपहर 1.35 में लखनऊ पहुंचेगा जबकि एफआई-9616 लखनऊ से दोपहर 2.05 बजे उड़ान भर कर 2.50 पर देहरादून पहुंचेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 18:42