Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 05:00
मुंबई: मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक के दरें बढ़ाए जाने की आशंका के बीच सटोरियों की मुनाफा वसूली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 200 अंक की गिरावट के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 199.99 अंक की गिरावट के साथ 16,885.35 अंक पर आ गया। बुधवार को यह 337.05 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.15 अंक टूटकर 5,086 अंक पर आ गया।
जानकारों के मुताबिक रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरें बढ़ाए जाने की आशंका के अलावा वित्त मंत्री के कल के बयान का भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बुधवार को कहा था कि वैश्विक मंदी का देश की आर्थिक वृद्धि दर पर असर पड़ सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 11:07