2010-11 में बीएसएनएल का घाटा 6000 करोड़ रू. पहुंचा - Zee News हिंदी

2010-11 में बीएसएनएल का घाटा 6000 करोड़ रू. पहुंचा

नई दिल्लीः  सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का  घाटा वित्तीय वर्ष 2010-11 में वित्तीय वर्ष 2009-10 की तुलना में तीन गुना बढ़कर 6000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. 3जी और ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस(बीडब्यूए) के स्पेक्ट्रम लाइसेंस भुगतान और कर्मचारियों के वेतन के चलते कंपनी का घाटा बढ़ गया.  वित्तीय वर्ष 2009-10 में इसका कुल घाटा 1823 करोड़ रुपए का था.
कंपनी के गैर-ऑडिटेड नतीजों के मुताबिक  वित्तीय वर्ष 2010-11 में बीएसएनएल को 5997 करोड़ का घाटा हुआ. घाटा बढ़ने का कारण 3जी और बीडब्यूए लाइसेंस है.  कंपनी ने सरकार को इनके  लिए 18500 करोड़ रुपए का भुगतान किया.  इसके चलते बीते साल बीएसएनएल को अन्य आय में 4000 करोड़ रुपए की गिरावट झेलनी पड़ी. कंपनी ने इस रकम को लौटाने की मांग की थी लेकिन वित्त मंत्रालय ने लौटाने से इनकार कर दिया.

First Published: Thursday, September 22, 2011, 00:36

comments powered by Disqus