Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 13:05

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय 2011-12 के दौरान भारत से विदेश भेजे गए 3.56 लाख करोड़ रुपए की जांच कर रहा है क्योंकि इसके एक बड़े हिस्से पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं की गई।
यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम में आयकर निदेशक (अंतरराष्ट्रीय कर) एम.एस. रे ने कहा, ‘वित्त मंत्रालय इस समय भारत से विदेश भेजे गए धन की जांच कर रहा है क्योंकि 2011-12 में भारत से विदेश भेजे गए धन का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बिना कर कटौती के भेजा गया।’ उन्होंने कहा कि 2011-12 के दौरान भारत से धन भेजने संबंधी 7,56,741 लेनदेन किए गए और 3,56,461 करोड़ रुपए धन भारत से बाहर भेजा गया।
रे ने कहा, ‘इसमें से 12,676 करोड़ रुपए पर स्रोत पर कर कटौती की गई जो भारत से विदेश भेजे गए धन का महज 3 प्रतिशत है।’ उन्होंने कहा कि टीडीएस के बारे में जागरूकता, विशेषकर छोटे कस्बों एवं शहरों में जागरूकता उम्मीद से कम है। यह लुधियाना जैसी जगहों पर देखा जा सकता है जहां बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय हैं।
उन्होंने कहा, ‘इन जगहों पर एनआरआई आबादी अपनी संपत्तियां बेच रही है, लेकिन बिक्री से मिली राशि विदेश भेजते समय लोगों को नहीं मालूम होता कि इस पर स्रोत पर कर कटौती करनी होती है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 13:05