Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 13:21

नई दिल्ली : कृषि और विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार की संभावना के बीच 2013-14 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी तक पहुंच सकती है जो बीते पिछले वित्त वर्ष में पांच फीसदी थी। यह बात प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने आज कही।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सहलाकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन ने यहां 2012-13 की आर्थिक समीक्षा जारी करते हुए कहा ‘‘अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अभी से बेहतर होगी। हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहेगी।’’ मुख्य तौर पर वैश्विक वित्तीय संकट के असर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2012-13 में पांच फीसदी तक सीमित रह गयी। यह एक दशक की न्यूनतम वृद्धि है।
रंगराजन को उम्मीद है कि 2012-13 के सकल घरेलू उत्पाद का संशोधित अनुमान संशोधित अनुमान केंद्रीय सांख्यिकी संस्थान (सीएसओ) के फरवरी में घोषित पांच फीसद के अग्रिम अनुमान से ज्यादा ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 13:21