2013 में कैंपस से 25,000 भर्तियां करेगी TCS

2013 में कैंपस से 25,000 भर्तियां करेगी TCS

मुंबई : देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि उसके अगले वित्त वर्ष में कैंपस से 25,000 पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना है। टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष अजय मुखर्जी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

मुखर्जी ने कहा, `कैंपस भर्तिंयां हमने पहले ही शुरू कर दी हैं और हमने शुरआत सातवें सैमेस्टर से की है। जहां तक अगले साल का सवाल है हम कम से कम 25,000 भर्तियां करेंगे। इस समय हमारा यही लक्ष्य है।` उन्होंने कहा कि लगभग 12,000 पेशकश पहले ही की जा चुकी हैं। जुलाई सितंबर 2012 के दौरान सकल रूप से 18,654 व्यक्ति कंपनी से जुड़े लेकिन शुद्ध वृद्धि 10,531 रही। 30 सितंबर 2012 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,54,076 थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 23:57

comments powered by Disqus