Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 21:11

नई दिल्ली : वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि सुधारों को आगे बढ़ाये जाने से भारत की आर्थिक 2013 में रहने की उम्मीद है। मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘..नये वित्त मंत्री के आने, अपने रूख पर अडिग रहने वाले गठबंधन के एक सहयोगी दल के हटने तथा अर्थव्यवस्था को गति देने के इरादे से आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाये जाने से वृद्धि की संभावना सुधरी है।’’ तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई समेत आर्थिक सुधारों की गाड़ी आगे बढ़ायी।
सरकार ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाये जाने की भी घोषणा की है लेकिन इसके लिये संसद की मंजूरी की जरूरत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया की अर्थव्यवस्था वैश्विक नरमी की चपेट में है, पर 2013 में स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर होगी।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद वित्त मंत्री की जिम्मेदारी पी चिदंबरम ने संभाली है। रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि भारत के राजकोषीय घाटे तथा बाह्य रिण को निकट स्तर का जोखिम घटा है। रिपोर्ट के अनुसार कारोबारी समूह का मनोबल उंचा है, इससे निवेश तथा जीडीपी वृद्धि अच्छी होगी। इस कदम से दीर्घकालीन परिदृश्य पर अच्छा असर पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 21:05