Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 18:18

नई दिल्ली : योजना आयोग ने आज कहा कि देश में कोयले की मांग 2016-17 तक बढ़कर सालाना 100 करोड़ टन हो जाएगी जबकि इस दौरान आपूर्ति 75 करोड़ टन होने का अनुमान है।
योजना आयोग के सलाहकार (उर्जा) आईए खान ने इंडियन कोल माकेट्स कान्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा, कोयले की मांग 100 करोड़ टन रहने का अनुमान है जबकि घरेलू उपलब्धता 75 करोड़ टन रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोग ने वाणिज्यिक उर्जा में सात प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है जिसमें कोयला, पेट्रोलियम तथा पनबिजली शामिल है।
उन्होंने कहा, शुरू में 8-9 प्रतिशत वृद्धि की योजना थी। इससे पहले कोयले की मांग 2016-17 तक बढ़कर 100 करोड़ टन त्था मांग 80 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 18:18