2020 तक सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश होगा अमेरिका

2020 तक सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश होगा अमेरिका

पेरिस : अमेरिका वर्ष 2020 तक विश्व का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश बन जाएगा और सउदी अरब को पीछे छोड़ देगा। अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी ने आज अनुमान जताया कि अमेरिका नयी उत्खनन प्रौद्योगिकियों की मदद से अधिक तेल संसाधन खोजकर यह मुकाम हासिल करेगा।

एजेंसी ने अपने विश्व उर्जा परिदृश्य में यह अनुमान भी जताया कि शेल गैस उत्पादन में तेजी और उर्जा के अधिक प्रभावी उपयोग से अमेरिका करीब 2035 तक उर्जा के मामले में लगभग आत्मनिर्भर बन जाएगा। अभी वह अपने उर्जा जरूरतों का 20 प्रतिशत आयात करता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 13:32

comments powered by Disqus