Last Updated: Monday, February 6, 2012, 04:28
मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में 218 अंक की तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 218.01 अंक या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,822.97 अंक पर खुला। सभी खंडवार सूचकांकों में 2.13 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गयी। इससे पहले, पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 741 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की गयी थी।
इस प्रकार, कुल मिलाकर अबतक सेंसेक्स में 959 अंक से अधिक तेजी दर्ज की जा चुकी है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 59.60 अंक या 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,385.45 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजारों में तेजी के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 10:30