Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 13:47
न्यूयॉर्क : कंप्यूटर कंपनी डेल के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी माइकल डेल तथा प्रौद्योगिकी निवेश कंपनी सिल्वर लेक कंपनी के सभी बाकी शेयर खरीदकर इसे निजी (प्राइवेट) कंपनी बनाएंगे। यह सौदा लगभग 24.4 अरब डॉलर का होगा।
डेल ने एक बयान में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वह डेल के उन सभी शेयरों को खरीदेंगे जो कि फिलहाल माइकल डेल या प्रबंधन के कुछ और सदस्यों के पास नहीं हैं। बयान में कहा गया है कि समझौते की शर्तों के तहत डेल के शेयर धारक हर शेयर के लिए 13.65 डॉलर नकदी में पाएंगे। यह सारा सौदा लगभग 24.4 अरब डॉलर का है।
डेल ने कहा, `मेरा मानना है कि इस सोदे से डेल, हमारे ग्राहकों व टीम सदस्यों के लिए नये अध्याय की शुरआत होगी।` इस सौदे के डेल के वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:47