25 फरवरी को 10 स्मार्टफोन उतारेगी ब्लैकबेरी-BlackBerry 10 to be launch in India on February 25

25 फरवरी को 10 स्मार्टफोन उतारेगी ब्लैकबेरी

25 फरवरी को 10 स्मार्टफोन उतारेगी ब्लैकबेरीनई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लैकबेरी 25 फरवरी को देश में 10 नए स्मार्टफोन पेश करेगी। इसमें जेड-10 और क्यू-10 नए प्लेटफार्म पर आधारित हैं जिन्हें वैश्विक बाजार में 30 जनवरी को उतारा जा चुका है।

कनाडा स्थित कंपनी के मुताबिक मुंबई में एक कार्यक्रम में इन स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। हालांकि, इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया।

ब्लैकबेरी के जेड-10 और क्यू-10 फोन एप्पल के आईफोन से मुकाबला करेंगे। साथ ही ये गूगल के एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित अन्य स्मार्टफोन से भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 09:22

comments powered by Disqus