Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 22:30
मुंबई : शेयर बाजार नियामक सेबी ने बाजार में संदिग्ध कृत्रिम उतार-चढ़ाव की जांच के तहत गीतांजलि जेम्स के प्रवर्तक मेहुल चोकसी और प्राइम ब्रोकिंग से जुड़ी फर्मों सहित 26 इकाइयों पर बाजार में कारोबार करने पर गुरुवार से रोक लगा दी। इन इकाइयों द्वारा प्राइम ब्रोकिंग कंपनी (इंडिया) लिमिटेड और गीतांजलि जेम्स लिमिटेड की कारोबारी गतिविधियों की सेबी और एनएसई द्वारा जांच किए जाने के बाद यह निर्णय किया गया है।
हालांकि जांच जारी है पर नेशनल स्टाक एक्सचेंज, बंबई शेयर बाजार और एमसीएक्स-एसएक्स ने छह महीने के लिए या जांच पूरी होने तक जो भी पहले हो, 26 इकाइयों के ‘यूनिक क्लाइंट कोड’ को निलंबित करने का निर्णय किया है। इन सभी 26 इकाइयों पर प्राइम ब्रोकिंग से जुड़े होने का संदेह है। प्राइम ब्रोकिंग खुद गीतांजलि जेम्स में एक महत्वपूर्ण शेयरधारक है, जबकि 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मेहुल चोकसी गीतांजलि जेम्स के प्रबंध निदेशक हैं।
गीतांजलि जेम्स का शेयर पिछले एक सप्ताह में करीब 150 रुपये से टूटकर 115 रुपये पर आ गया है, जबकि एक महीने पहले ये करीब 550 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक कुछ और ब्रोकरेज फर्मों एवं उनके ग्राहकों की भी जांच की जा रही है और उन पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 22:30