Last Updated: Monday, January 23, 2012, 05:19
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: रेल यात्रा के किराए में 25 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। रेल आधुनिकीकरण पर बनी एक उच्चस्तरीय समिति ने रेल किराए में 25 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की है।
प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा की अध्यक्षता वाली इस समिति ने रेल किराया को महंगाई दर से जोड़ कर अगले साल में 60 हजार करोड़ रुपये उगाहे जाने का रास्ता बताया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है उसी हिसाब से रेल का किराया भी बढ़ना चाहिए।
सरकार वर्ष 2012-13 के लिए रेल बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में समिति ने अपनी यह सिफारिश योजना आयोग को भेजी है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पांच साल में रेल के आधुनिकीकरण के लिए 9,13,000 करोड़ रुपये चाहिए।
25 फीसदी किराया बढ़ाने से ही 37,500 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। किराया बढ़ाने के पक्ष में रेल मंत्री भी हैं, लेकिन उनकी पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी रेल किराए में बढ़तोरी के खिलाफ है।
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पिछले साल सितंबर में पित्रोदा समिति बनाई थी। समिति ने रेलवे को यात्री किराया व माल भाड़ा को महंगाई दर से जोड़ कर 25 हजार करोड़ और बाजार के अनुकूल भाड़ा तय कर 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने का भी सुझाव दिया है।
First Published: Monday, January 23, 2012, 19:07