Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 23:33
नई दिल्ली : सरकार ने 12वीं योजना अवधि में लगभग 25 लाख प्रत्याशियों के कौशल विकास के लिए एक पहल को जारी रखने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी। इस कौशल विकास पहल को 2000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ जारी रखा जाएगा। कौशल विकास पर मंत्रिमंडलीय समिति ने इस आशय के प्रस्ताव को कुछ बदलावों के साथ मंजूरी दी। बयान के अनुसार, इन बदलावों के साथ यह उम्मीद जताई जाती है कि 12वीं योजना अवधि में लगभग 25 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 23:33