Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 10:07

मुंबई : कोषों तथा खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 26 अंक की बढ़त के साथ खुला। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में गिरावट आई थी।
पिछले दो सत्रों में 150.40 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 26.38 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,908.54 अंक पर खुला। पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस वर्ग के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई।
इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10.20 अंक या 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 5,124.85 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 10:07