269 अंकों की उछाल पर खुला सेंसेक्स - Zee News हिंदी

269 अंकों की उछाल पर खुला सेंसेक्स

मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को नकद आरक्षी अनुपात में की गई कटौती के मद्देनजर बंबई स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार के शुरूआती कारोबार के दौरान 269 अंकों की उछाल दर्ज हुई।

 

ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई क्षेत्र में बेहतर रुझान के बीच कम कीमत पर लिवाली के लिए उपलब्ध शेयरों के कारण में बाजार में उछाल दर्ज हुई। तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 268 अंक या 1.54 फीसद चढ़कर 17,772.10 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र में करीब 357 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी।

 

टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद, बैंकिंग, आईटी, पूंजीगत उत्पाद, प्रौद्योगिकी, रिफाईनरी, वाहन और धातु क्षेत्र के कारण शेयरों में तेजी दर्ज हुई। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी भी 88.35 अंकों या 1.54 फीसद की तेजी के साथ 5,421.90 के स्तर पर पहुंच गया।

 

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नकद आरक्षी अनुपात में 0.75 फीसद की कटौती की घोषणा की थी ताकि नकदी का प्रवाह बढ़ाया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 10:24

comments powered by Disqus