Last Updated: Friday, June 29, 2012, 10:10

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और शुरुआती कारोबार में 269 अंक की मजबूती के साथ खुला। सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए आर्थिक सुधारों की घोषणा की उम्मीद में कोषों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई।
पिछले तीन सत्रों में 108 अंक चढ़ने वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 269.49 या 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,260.25 अंक पर पहुंच गया। बैंकिंग और पूंजीगत सामान सहित सभी वर्गों के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे। इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 78.20 अंक या 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,227.35 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 10:10