270 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

270 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

270 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 270 अंक के उछाल से एक माह के उच्च स्तर 19,683.23 अंक पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा इस महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा धातु कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को बल मिला।

इससे पिछले तीन सत्रों में 535.58 अंक चढ़ने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 269.69 अंक या 1.39 फीसद की बढ़त से 19,683.23 अंक पर पहुंच गया। 4 फरवरी के बाद यह सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 82.90 अंक या 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,900 अंक के स्तर को पार कर 5,945.70 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, ओएनजीसी तथा जिंदल स्टील सहित 25 के शेयरों में लाभ रहा। बंबई शेयर बाजार में 1,730 शेयर बढ़त में रहे और 1,135 नुकसान में रहे।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के सहायक उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ तकनीकी इक्विटी विश्लेषक शुभम अग्रवाल ने कहा, ‘यह बाजार के लिए एक और अच्छा दिन रहा। निफ्टी 5,900 अंक के उपर बंद हुआ।’

ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में तेजी इस उम्मीद में आ रही है कि रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 17:12

comments powered by Disqus