Last Updated: Friday, December 9, 2011, 10:51
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 274.78 अंकों की गिरावट के साथ 16213.46 पर जबकि निफ्टी 76.95 अंकों की गिरावट के साथ 4866.70 पर बंद हुआ।
शुक्रवार सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.80 अंकों की गिरावट के साथ 16258.44 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.90 अंकों की गिरावट के साथ 4870.75 पर खुला।
सेंसेक्स ने 16342.57 के ऊपरी और 16142.32 के निचले स्तर तक जबकि निफ्टी ने 4918.35 के ऊपरी और 4841.75 के निचले स्तर तक कारोबार किया।
बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा। कुल 1040 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1648 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 48.85 अंक गिरकर 5620.85 पर जबकि स्मॉलकैप 54.49 अंक गिरकर 6053.51 पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 16:47