28 माह के नए उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

28 माह के नए उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

28 माह के नए उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्‍समुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 34 अंक की बढ़त के साथ 28 माह के नए उच्च स्तर 20,247.33 अंक पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों का पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच रीयल्टी, तेल एवं गैस, फार्मा तथा बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आई।

पिछले दो सत्रों में 521 अंक का लाभ दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34.37 अंक या 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 20,247.33 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर जनवरी, 2011 में देखा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 23.15 अंक या 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 6,169.90 अंक पर पहुंच गया। एमसीएक्स-एसएक्स का मुख्य सूचकांक एसएक्स40 29.35 अंक या 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 11,954.49 अंक पर बंद हुआ।

शेयर ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा महंगाई में गिरावट के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वृद्धि की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी है।

बंबई शेयर बाजार के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने आज शेयर बाजारों में 1,646.95 करोड़ रुपये का निवेश किया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में हिंडाल्को, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डा. रेड्डीज लैब, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और एसबीआई सहित 14 में तेजी दर्ज हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 17:54

comments powered by Disqus