286 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

286 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.06 अंकों की गिरावट के साथ 19,177.76 पर और निफ्टी 86.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,770.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 116.71 अंकों की गिरावट के साथ 19,347.11 पर खुला और 286.06 अंकों या 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19,177.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,347.11 के ऊपरी और 19,147.31 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों सन फार्मा (1.25 फीसदी), जिंदल स्टील (0.98 फीसदी) और आईटीसी (0.42 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पॉवर (4.90 फीसदी), एसबीआई (4.58 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.58 फीसदी), टाटा स्टील (4.54 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.61 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,811.95 पर खुला और 86.65 अंकों या 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 5,770.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,815.00 के ऊपरी और 5,760.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 102.33 अंकों की गिरावट के साथ 5,947.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 82.55 अंकों की गिरावट के साथ 5,665.40 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.26 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.23 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (4.76 फीसदी), धातु (3.11 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (3.08 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.84 फीसदी) और बिजली (2.67 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 787 शेयरों में तेजी और 1,528 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 129 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 18:02

comments powered by Disqus