Last Updated: Friday, September 7, 2012, 10:09

मुंबई : यूरो जोन के संकटग्रस्त देशों की मदद के लिए यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा एक योजना पेश किए जाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच फंडों और छोटे निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 287 अंक की बढ़त के साथ खुला।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 287.09 अंक उपर 17,633.36 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86 अंक की बढ़त के साथ खुलकर 5,300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई और फंडों व छोटे निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 7, 2012, 10:09