Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 13:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : ताजा घटनाक्रम देश के जानेमाने उद्योगपति अनिल अंबानी को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के ट्रायल के दायरे में ला सकता है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में जारी ट्रायल के दौरान अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को गवाह के तौर पर बुलाने की अनुमति मांगी है।
अनिल अंबानी धीरूभाई अंबानी समूह के चेयरमैन हैं। वह और टीना अंबानी उन 70 गवाहों में हैं जिन्हें सीबीआई इसलिए तलब करना चाहती है, ताकि वह 2-जी घोटाले के आरोपियों के खिलाफ अपना केस मजबूत कर सकें।
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने अतिरिक्त गवाहों को बुलाने के लिए 2 जी कोर्ट में अर्जी दी है जिनमें अनिल और टीना अंबानी शामिल है। दोनों अभियोजन के केस को मजबूत करने में मदद करेंगे। अतिरिक्त गवाहों को उस वक्त बुलाने की मांग की गई है जब यह मामला निर्णायक मोड़ पर जा पहुंचा है।
First Published: Thursday, May 30, 2013, 13:06