Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 18:13

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने रिलायंस एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में अगले महीने अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।
अनिल को 22 अगस्त और टीना को 23 अगस्त को अदालत के सामने पेश होने के लिए सम्मन जारी किया गया है।
अदालत के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने सीबीआई की अपील के आधार पर बयान रिकार्ड कराने के लिए बुलाए जाने वाले गवाहों की सूची को अपने रिकार्ड में लिया और उन्हें सम्मन जारी किए।
अनिल और टीना अंबानी के अलावा सीबीआई ने रिलायंस एनर्जी लिमिटेड के अधिकारियों अनिल गोखले व कमलकांत गुप्ता, सीएफएसएल विशेषज्ञ दीपक आर हांडा व विजय वर्मा और एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का भी नाम दिया है।
अदालत ने 19 जुलाई को सीबीआई की अनिल और टीना अंबानी को इस मामले अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश करने की याचिका स्वीकार की थी। जांच एजेंसी ने कहा था कि अनिल और टीना अपने समूह की कंपनियों द्वारा स्वान टेलीकाम में कथित तौर पर 990 करोड़ रपए से अधिक के निवेश पर रोशनी डाल सकते हैं। स्वान टेलीकाम और उसके प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा और विनोद गोयंका पर इस मामले में मुकदमा चल रहा है।
अदालत ने कहा कि इस मामले में सही निर्णय पर पहुंचने के लिए अनिल और उनकी पत्नी व 11 अन्य गवाहों को बुलाने की सीबीआई की याचिका महत्वपूर्ण है।
अदालत ने अंबानी दंपति को यह सम्मन तब जारी किया जब अनिल अंबानी ने पहले से तय कारोबारी व्यस्तता के आधार पर 26 जुलाई को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश होने से छूट की मांग की थी। इससे पहले अनिल को 26 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा गया था।
अनिल ने कहा था कि उन्हें 23 जुलाई को सम्मन प्राप्त हुआ जब पेश होने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त था। ऐसे में उनके लिए अदालत के सामने पेश होना संभव नहीं होगा और वह 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन पेश हो सकते हैं।
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में आरोपी रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया था। इसमें विशेष अदालत द्वारा अनिल और टीना अंबानी को मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश होने के लिए सम्मन जारी करने को चुनौती दी गई थी।
उच्चतम न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया है। याचिका की सुनवाई विशेष पीठ करेगी जो 2जी घोटाले से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई कर रही है। इस पीठ में न्यायमूति जी.एस. सिंघवी और के.एस. राधाकृष्णन शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 17:54