2जी: ईडी ने CVC को स्थिति रिपोर्ट पेश की - Zee News हिंदी

2जी: ईडी ने CVC को स्थिति रिपोर्ट पेश की

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को स्थिति रिपोर्ट पेश की। निदेशक अरुण माथुर की अगुवाई वाली ईडी की टीम ने मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष यह प्रस्तुतीकरण दिया।

 

दो घंटे के प्रस्तुतीकरण में ईडी ने 2जी मामले में मनी लॉड्रिंग और विदेशी विनिमय उल्लंघन की जांच के बारे में बताया। इसमें एजेंसी को देश के बाहर से मिली सूचनाएं भी शामिल हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सीवीसी को इस घोटाले में विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी। एजेंसी ने जांच के दौरान विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें कॉरपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया भी शामिल हैं। साथ ही ईडी का दल मामले में महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने के लिए मारीशस, साइप्रस और कई अन्य देश गया।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 20:10

comments powered by Disqus