2जी खुलासा: जेपीसी आज करेगी CBI चीफ से पूछताछ -2जी खुलासा: जेपीसी आज करेगी CBI चीफ से पूछताछ

2जी खुलासा: जेपीसी आज करेगी CBI चीफ से पूछताछ

2जी खुलासा: जेपीसी आज करेगी CBI चीफ से पूछताछ ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम से जुड़े ताजा खुलासे पर सीबीआई निदेशक रणजीत सिन्हा और टेलीकॉम सेकेट्री आर चंद्रशेखर जेपीसी के सामने पेश होंगे।

सीबीआई की ओर से टू जी मामले में एक सरकारी अभियोजक को हटाने से जुड़ा मुद्दा आज संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में उठाया जाएगा।

मामले की जांच कर रही जेपीसी के प्रमुख पी सी चाको ने कहा कि यह गंभीर मामला है क्योंकि यह 2जी मामले की सीबीआई जांच से जुड़ा है। देखिए कि सीबीआई को क्या कहना है। परंतु मंगलवार को जेपीसी की बैठक में यह मुद्दा जरूर उठेगा।

दरअसल, सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले से एक सरकारी अभियोजक को हटा दिया क्योंकि वह इस मामले के एक आरोपी संजय चंद्रा के साथ फोन पर कथित रूप से बातचीत करते पकड़ा गया था।

एक समाचार चैनल ने देर रात एक आडियो टेप प्रसारित किया जिसमें सरकारी अभियोजक एके सिंह और यूनीटेक कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्रा के बीच बातचीत हो रही है।

सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले से एक सरकारी अभियोजक को हटा दिया है क्योंकि वह इस मामले के एक आरोपी संजय चंद्रा के साथ फोन पर कथित रूप से बातचीत करते पकड़ा गया था। सीबीआई ने कहा कि सिंह को 2जी मामले से हटा दिया गया है। मामले में शुरुआती जांच आरंभ कर दी गई है।

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 10:10

comments powered by Disqus