2जी: गवाही के लिए नीरा राडिया का पेश होना मुश्किल

2जी: गवाही के लिए नीरा राडिया का पेश होना मुश्किल

2जी: गवाही के लिए नीरा राडिया का पेश होना मुश्किलनई दिल्ली : उद्योगपतियों के बीच लाबिंग करने वाली नीरा राडिया का कल दिल्ली की एक अदालत में 2जी मामले की सुनवाई में बतौर गवाह पेश होना मुश्किल है क्योंकि वह बीमारी से ग्रस्त हैं।

अभियोजन सूत्रों ने कहा कि राडिया को कल विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी के समक्ष बतौर सरकारी गवाह पेश होना है, लेकिन उन्होंने तीन महीने की मोहलत मांगी है क्योंकि उन्होंने तंत्रिका संबंधी बीमारी की सर्जरी कराई है।

सीबीआई ने सरकारी गवाहों की सूची सौंपी थी जिनके बयान अदालत में दर्ज किए जाने हैं। राडिया उन गवाहों में से एक है जिनकी गवाही 5 और 6 दिसंबर को होनी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 23:52

comments powered by Disqus