Last Updated: Friday, August 23, 2013, 16:33

नई दिल्ली : प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी शुक्रवार को 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन गवाह के तौर पर पेश हुईं और उन्होंने विशेष अदालत को बताया कि रिलायंस एडीएजी के मामलों में उनकी ‘कोई भूमिका’ नहीं है।
रिलायंस एडीएजी अध्यक्ष एवं टीना के पति अनिल अंबानी कल सीबीआई गवाह के तौर पर अदालत में पेश हुए थे। टीना ने अदालत को बताया कि वह रिलायंस एडीएजी की किसी भी कंपनी से कभी नहीं जुड़ीं।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी से उन्होंने कहा, ‘मेरी रिलायंस एडीएजी में कोई भूमिका नहीं है क्योंकि मैं एक गृहिणी हूं और एक अस्पताल चलाती हूं, मैं रिलायंस एडीएजी की किसी भी कंपनी से कभी भी जुड़ी नहीं रही।’ 55 वर्षीय टीमा अंबानी को उन विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज दिखाये गए जिनके बारे में कहा जाता है कि वे रिलायंस एडीएजी से संबंधित हैं। उन कंपनियों में जेब्रा कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, स्वान कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इन कंपनियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सीबीआई अभियोजक के के गोयल द्वारा पूछताछ के दौरान टीना अंबानी को मामले से संबंधित कई दस्तावेज दिखाये गए और उन्होंने उन पर अपने हस्ताक्षर की पहचान की। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 16:33