2जी टेप मामला: CBI ने अपने जांच दल से की पूछताछ

2जी टेप मामला: CBI ने अपने जांच दल से की पूछताछ

नई दिल्ली : 2जी मामले से जुड़े आडियो टेप के लीक होने के पीछे कापरेरेट प्रतिद्वंद्विता की आशंका के संबंध में सीबीआई ने अपने अधिकारियों से आज पूछताछ की। इसका मकसद यह समझना है कि क्या अभियोजक ए के सिंह ने अदालत की सुनवाई के दौरान उन्हें कोई सूचना छिपाने की सलाह दी थी।

कथित तौर पर आडियो टेप में सिंह और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा की आवाज है जिसकी वास्तविकता की जांच के लिए केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भेजा गया है। एजेंसी ने कहा कि वह चंद्रा की जमानत रद्द करने के लिए अदालत में अपील करने के संबंध में फैसला करने से पहले सीएफएसएल की रपट का इंतजार कर रही है।

हालांकि यूनिटेक ने इस आरोप से इनकार किया है कि चंद्रा कभी भी अदालत से बाहर 2जी मामले में अभियोजक से नहीं मिले और न ही उन्होंने उनसे फोन पर कोई बात की। कंपनी ने इस बात से भी इनकार किया कि चंद्रा की आवाज किसी रिकार्डिंग में है और कहा कि नकली आवाज वाली रिकार्डिंग किसी अनाम व्यक्ति ने सीबीआई को सौंपी।

सूत्रों के मुताबिक इस टेप को उस व्यक्ति ने रिकार्ड किया जो सिंह और चंद्रा के साथ इस कमरे में मौजूद था और वे कथित तौर पर इस मामले में रणनीति पर बात कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि अभियोजक दल के अन्य सदस्यों से पूछ-ताछ के एक दिन बाद सीबीआई के विशेष दल ने अपने अधिकारियों से पूछ-ताछ की कि क्या उनसे कभी यह कहा गया कि वे अदालत में एजेंसी के रूख को नरम करें।

सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच से संकेत मिलता है कि यह सीडी दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती कापरेरेट प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि और टेप आ सकते हैं।

शुरूआती जांच आरंभ करने के बाद सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने एक विशेष दल बनाया ताकि यह तय किया जा सके कि 2जी मामले में उसके अभियोजक पर जो आरोप लगा है वह एक अलग घटना है या फिर कुछ और लोगों ने भी इस प्रकार का कोई समझौता किया है।

कथित तौर पर सिंह की चंद्रा के साथ अभियोजन की रणनीति के संबंध में हो रही बातचीत की जांच के अंग के तौर पर अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। समझा जाता है कि पिछले सितंबर में इस टेप को रिकार्ड किया गया था जिसमें उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधीशों की पीठ के फैसले का भी जिक्र है जिसका उपयोग कानूनी रणिनीति में संदर्भ के तौर पर किया जा सकता है। सीबीआई निदेशक ने सिंह को अभियोजन दल से बाहर होने के बारे में मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर और कानून मंत्रालय के अधिकारियों को जानकारी दे दी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 09:03

comments powered by Disqus