2जी: नीलामी के लिए समय सीमा बढ़ी - Zee News हिंदी

2जी: नीलामी के लिए समय सीमा बढ़ी

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस की नए सिरे से नीलामी करने के मामले में सरकार को 400 दिन का समय देने से इनकार कर दिया, लेकिन स्पेक्ट्रम समाप्त होने की समय सीमा को 2 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त 2012 कर दिया।

 

न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और के.एस. राधाकृष्णन की पीठ ने यह भी कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मौजूदा लाइसेंस 7 सिंतबर 2012 तक संचालन में रहेंगे। ‘हमारे विचार में केन्द्र सरकार के आवेदन में जो आग्रह किया गया है उसे आंशिक रुप में स्वीकार करना ही उचित होगा।’ पीठ ने कहा, ‘इस हिसाब से नीलामी और लाइसेंस देने के लिए जो समय सीमा रखी गई थी उसे बढाकर 31 अगस्त 2012 कर दिया गया है।’ पीठ ने यह भी कहा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में आवंटित 2 फरवरी के आदेश में जो 122 लाइसेंस निरस्त कर दिये थे वह फिलहाल संचालन में बने रहेंगे।

 

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह केन्द्र के इस आग्रह को स्वीकार नहीं करेगी जिसमें केन्द्र सरकार ने निरस्त किए गए स्पेक्ट्रम की फिर से नीलामी के लिए 400 दिन का समय मांगा है। न्यायालय की पीठ केन्द्र सरकार के उस आवेदन की सुनवाई कर रही थी, जिसमें केन्द्र ने न्यायालय के 2 फरवरी 2012 के आदेश में निरस्त किए गए 2जी सेवा के 122 लाइसेंसों की समाप्ति अवधि दो जून तय की गई थी। यानी इन लाइसेसों के आधार पर कंपनियां इस तिथि तक परिलचान कर सकती थी। उस समय न्यायालय ने केन्द्र सरकार से कहा था कि वह नए सिरे से स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया 2 जून तक पूरा करे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 00:28

comments powered by Disqus