Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 17:36
नई दिल्ली : पूर्व दूरसंचार सचिव डी एस माथुर ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा के बीच 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे से जुड़े कुछ अहम पत्र दूरसंचार विभाग के जरिये नहीं गए।
माथुर ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को बताया कि राजा को दो नवंबर 2007 को प्रधानमंत्री से एक पत्र मिला था और उसी दिन उन्होंने दो जवाबी पत्र पीएम को लिखे। इनमें से कोई भी पत्र आधिकारिक तौर पर दूरसंचार विभाग के जरिये नहीं गए।
उन्होंने कहा, मुझे 2 नवंबर 2007 का एक पत्र दिखाया गया जो प्रधानमंत्री से प्राप्त हुआ और यह तत्कालीन संचार और सूचना तकनीक मंत्री ए राजा को लिखा गया था। मैंने दूरसंचार विभाग के किसी भी फाइल के जरिए इस खत को जाते नहीं देखा।
2जी मामले में सीबीआई की ओर से अहम गवाह के तौर पर अपना बयान देते माथुर ने कहा, मुझे दो खत दिखाया गया है। देानों दो नवंबर 2007 के हैं जिन्हें ए राजा ने प्रधानमंत्री को लिखा। मैंने इन खतों को दूरसंचार विभाग की किसी फाइल के जरिए जाते नहीं देखा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 00:19