2जी मामला: कोर्ट के आदेश को चुनौती देंगे भारती, एस्सार

2जी मामला: कोर्ट के आदेश को चुनौती देंगे भारती, एस्सार

2जी मामला: कोर्ट के आदेश को चुनौती देंगे भारती, एस्सार नई दिल्ली : एक स्थानीय अदालत द्वारा 2जी आवंटन मामले में अरबपति सुनील मित्तल और रवि रुईया को समन जारी करने के बीच भारती एयरटेल ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर कंपनी की छवि को बिगाड़ने का आरोप लगाया है जबकि एस्सार समूह ने कहा है कि वह न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के लिये उचित कानूनी प्रक्रिया अपनायेगी।

कंपनी ने कहा,‘हम भारती एयरटेल और भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के खिलाफ लगाए गए इस आरोप के खिलाफ लड़ेंगे।’

उधर, एस्सार समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने कानूनी विशेषज्ञ से सलाह मशविरा कर रहे हैं और सभी कानूनी विकल्पों को देख रहे हैं। हम कुछ समय में न्यायालय के इस आदेश को चुनौती देने के लिये उचित कानूनी प्रक्रिया अपनायेंगे।’

सीबीआई के आरोपपत्र के आधार पर एक स्थानीय अदालत ने भारती एयरटेल (पहले भारती सेल्युलर लिमिटेड) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल और एस्सार समूह के प्रवर्तक रवि रुईया और पांच अन्य को समन भेजा है।

सीबीआई ने यह आरोपपत्र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासनकाल में एयरटेल और वोडाफोन को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित विसंगतियों के संबंध में दायर किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 23:52

comments powered by Disqus