Last Updated: Monday, February 6, 2012, 16:21
नई दिल्ली : टाटा टेलीसर्विसेज ने कहा है कि वह 2008 में जारी उसके लाइसेंसों को रद्द किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ उसके पास पुनरीक्षा याचिका दायर करेगी।
न्यायालय ने पिछले सप्ताह अपने एक ऐतिहासिक निर्णय में जनवरी 2008 में जारी 122 टूजी सेवा लाइसेंस रद्द करने का निर्णय किया जिसमें टाटा टेलीसर्विसेज के तीन लाइसेंस भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने इन लाइसेंसों के लिए 2008 की आवंटन प्रक्रिया शुरू होने के 18 माह पहले आवेदन कर दिया था।
कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि उसने इन लाइसेंसों के लिए जनवरी 2008 में आवंटन की तिथि से 18 माह से भी अधिक पहले आवेदन कर रखा था। बयान में कहा गया है, टाटा टेलीसर्विसेज लि. को परामर्श दिया गया है कि वह इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पुनरीक्षा याचिका दायर कर निदान की अपील करे।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 11:18