2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 दिसंबर से - Zee News हिंदी

2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 दिसंबर से



दिल्ली : दूरसंचार विभाग की 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 दिसंबर से शुरू करने तथा अगले साल मार्च में इसका आवंटन किये जाने की योजना है। दूरसंचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये 20 दिसंबर तक समय की जरूरत है। इसको लेकर कई प्रक्रियाएं हैं और इस तारीख से प्रक्रिया शुरू करने के कड़ाई से समयसीमा का पालन करना होगा।

 

अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया शुरू करने के लिये दूरसंचार विभाग को पहले भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से सिफारिश प्राप्त करनी होगी और यह 17 मई तक ही आ पाएगी। उसके बाद दूरसंचार विभाग इसकी समीक्षा करेगा और मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह से इसकी मंजूरी की जरूरत होगी।

 

उसने कहा कि ट्राई की सिफारिश प्राप्त करने के बाद सरकार के पास उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार नीलामी के बारे में निर्णय के लिये एक महीने का वक्त होगा। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दूरसंचार विभाग को दिशानिर्देश जारी करने के लिये दो सप्ताह की जरूरत होगी। और अगर जरूरत हुई तो इसमें बदलाव करने होंगे।

 

अधिकारी ने कहा, अगर सभी समयसीमा का पालन किया जाता है तो हम जून तक बोलदाताओं के नाम छांटेंगे। अनुमान के आधार हम सितंबर के तीसरे सप्ताह में आवेदन आमंत्रित करने के लिये नोटिस देंगे। उसके बाद इसे अंतिम रूप देने के लिये एक महीने का समय चाहिए। यह अक्तूबर के तीसरे सप्ताह तक हो पाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 23:38

comments powered by Disqus