Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 14:14
नई दिल्ली : सरकार ने नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलिनॉर को 2जी की नीलामी में शामिल होने को कहा है और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कंपनी को भरोसा दिलाया कि 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
नॉर्वे के व्यापार एवं उद्योग मंत्री ट्रॉन्ड गिस्के की अगुवाई में मिलने आए वहां के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को मुखर्जी वित्त मंत्री ने यह आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में टेलिनॉर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन फ्रेडरिक बकसास भी शामिल थे।
सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट किया कि सरकार 2जी मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार काम कर रही है। हालांकि इस प्रक्रिया को पूरा करने में 400 दिन लगते हैं, लेकिन मुखर्जी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगी।
उच्चतम न्यायालय ने 2008 में जारी 2जी मोबाइल सेवाओं के 122 लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय के इस आदेश से ओस्लो की इस दूरसंचार कंपनी ने अपने सभी लाइसेंस गंवा दिए हैं। कंपनी भारत में यूनिनॉर ब्रांड नाम से परिचालन करती है।
बैठक के बाद बकसास ने कहा, हम भारत काम करने आए हैं। हम इसे करने की दिशा में हैं। उच्चतम न्यायालय के फैसले ने हमें हैरान किया। अब हमें इन सब हैरान करने वाली चीजों से निकलना है। हमारी प्रमुख चिंता परिचालन चालू रखने को लेकर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 19:44