'3 साल में सबसे कम हुआ कारोबारी भरोसा' - Zee News हिंदी

'3 साल में सबसे कम हुआ कारोबारी भरोसा'



दिल्ली : भारतीय उद्योग जगत का कारोबारी भरोसा अप्रैल-जून की तिमाही में तीन साल में सबसे अधिक डगमगाता दिख रहा है। अनुसंधान फर्म डन एंड ब्राडस्ट्रीट का कहना है कि केंद्रीय बजट में सुधारों की दिशा में कोई प्रमुख कदम नहीं उठाया गया है, जिसकी वजह से उद्योग जगत का विश्वास डोल रहा है।

 

डन एंड ब्रॉडस्ट्रीट का कम्पोजिट कारोबार विश्वास सूचकांक (बीओआई) 2012 की दूसरी तिमाही में 150 रहा है, जो 2011 की इसी तिमाही की तुलना में 18.2 प्रतिशत की गिरावट है।

 

डन एंड बड्रस्ट्रीट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) कौशल संपत ने कहा, यह सर्वेक्षण मार्च में किया गया। उस समय भारतीय कारपोरेट जगत की उम्मीद बजट 2012-13 पर टिकी थी। बजट में किसी प्रमुख सुधार के अभाव में इसमें भारी गिरावट आई है।

 

संपत ने कहा कि उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर में बढ़ोतरी के बजट प्रस्ताव से कंपनियों के मार्जिन पर और असर पड़ेगा। हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर कम्पोजिट कारोबार विश्वास सूचकांक में सिर्फ 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 20:36

comments powered by Disqus