Last Updated: Friday, May 24, 2013, 16:57
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.00 अंकों की तेजी के साथ 19,704.33 पर तथा निफ्टी 16.50 अंकों की तेजी के साथ 5,983.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.99 अंकों की तेजी के साथ 19,765.32 पर और 30.00 अंकों यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 19,704.33 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,833.14 के ऊपरी 19,568.49 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.65 अंकों की तेजी के साथ 6,010.70 पर खुला और 16.50 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 5,983.55 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,015.30 के ऊपरी 5,936.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 23.31 अंकों की तेजी के साथ 6,387.13 पर और स्मॉलकैप 18.01 अंकों की तेजी के साथ 5,992.46 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 13 में 9 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.86 फीसदी), धातु (1.61 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.61 फीसदी), बैंकिग (0.96 फीसदी) और बिजली (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 16:57