Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 09:24
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह के दौरान आयकर विभाग ने नकदी एवं आभूषण सहित कालेधन के रूप में 299.63 करोड़ रुपये जब्त किए।
मुखर्जी ने एक लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 के पहले सात महीनों में विभाग ने 179.59 करोड़ रुपये नकद, 95.67 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और 24.36 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य सम्पत्तियां जब्त कीं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में विभाग ने कालेधन के रूप में 774.98 करोड़ रुपये जब्त किए। इसमें 440.28 करोड़ रुपये नकद, 184.15 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और 150.55 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य संपत्तियां शामिल थीं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 20, 2011, 20:54