Last Updated: Monday, March 26, 2012, 11:16
मुंबई: सेंसेक्स का दिन सोमवार को अच्छा नहीं रहा। बाजार खुला भी गिरावट के साथ और बंद भी गिरावट के साथ हुआ। सेंसेक्स 309 अंक गिरकर 17053 और निफ्टी 94 अंक गिरकर 5184 पर बंद हुए।
रियल्टी, बैंक और पावर शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा और निफ्टी 5200 के अहम स्तर के नीचे आ गया।
निवेशकों में घबराहट साफ दिखी और बाजार 2 फीसदी फिसले। छोटे और मझौले शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। मिडकैप शेयरों में मन्नापुरम फाइनेंस, डीबी रियल्टी, ऑप्टो सर्किट्स 11-7.5 फीसदी गिरे।
(एजंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 16:48