32 FDI प्रस्तावों पर निर्णय 1 जून को

32 FDI प्रस्तावों पर निर्णय 1 जून को

नई दिल्ली : सरकार अगले सप्ताह सेसा गोवा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रस्तावों सहित 32 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों पर निर्णय कर सकती है।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 177वीं बैठक शुक्रवार एक जून को प्रस्तावित है।’ बैठक के एजेंडा प्रपत्र के मुताबिक, सेसा गोवा, फाइजर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रस्तावों सहित 19 प्रस्ताव नए हैं। तीन आवेदन ऐसे हैं जिन पर एफआईपीबी की इससे पहले हुई बैठकों में निर्णय टाल दिए गए और पांच संशोधित प्रस्ताव हैं।

बैठक के एजेंडा में जी4एस सिक्योर साल्यूशंस का भी एफडीआई अनुरोध शामिल है जिस पर इससे पहले हुई बैठक में निर्णय टाल दिया गया था।। देश में मार्च में 8.1 अरब डालर एफडीआई आया जो अब तक का सबसे अधिक मासिक एफडीआई है। वर्ष 2011.12 में देश ने 36.50 अरब डालर का एफडीआई आकर्षित किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 12:47

comments powered by Disqus