Last Updated: Monday, January 9, 2012, 11:15
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार में उदासी और सुस्ती रही। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स गिरकर खुला और गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34 अंक यानि 0.22 फीसदी की गिरावट लेकर 15,814.72 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 4,472.80 पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार में बीएचईएल, जिंदल स्टील, सिप्ला, टाटा पावर, मारुति सुजुकी, जेपी एसोसिएट्स और आईडीएफसी जैसे दिग्गज शेयर 2.5-3.5 फीसदी की उछाल लेकर बंद हुए।
बीएसई के पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यरेबल्स और पीएसयू कंपनियों के इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 16:45