350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य: सिंधिया - Zee News हिंदी

350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य: सिंधिया

नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2012-13 के लिए 350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा है और उसे उम्मीद है कि मौजूदा कमजोर वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बावजदू इसे हासिल कर लिया जाएगा।

 

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मौजदूा वित्त वर्ष की पहली छमाही के बाद निर्यात का बेहतर आंकलन किया जा सकेगा। सिंधिया ने यहां ईओयू तथा सेज के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीईएस) के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'हमने 350 अरब डॉलर का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में हम 303 अरब डॉलर के आसपास थे। उन्होंने कहा कि हालांकि वैश्विक अर्थव्यवस्था आर्थिक अनिश्चितताओं से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही है। मैं कह सकता हूं कि कठिन हालात में भी हमारे निर्यातक बढ़िया काम कर रहे हैं।'

 

यूरोप तथा अमेरिकी में दिक्कतों के बावजूद भारत का निर्यात 2011-12 में 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर 303.8 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान आयात 32.1 प्रतिशत बढ़कर 488.6 अरब डॉलर हो गया और व्यापार घाटा 184.9 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर रहा। देश के कुल निर्यात में 65 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अमेरिका तथा यूरोप का है।

 

अभियांत्रिकी, पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण सहित निर्यातक क्षेत्रों ने 2011-12 में अच्छी वृद्धि दर्ज की। निर्यात वृद्धि पिछले साल जुलाई में 82 प्रतिशत थी जो अगस्त में 44.25 प्रतिशत, सितंबर में 36.36 प्रतिशत, अक्तूबर में 10.8 प्रतिशत तथा नवंबर 2011 में 3.8 प्रतिशत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 21:04

comments powered by Disqus