371 अंक गिरा सेंसेक्स - Zee News हिंदी

371 अंक गिरा सेंसेक्स



देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 371.01 अंकों की गिरावट के साथ 16,469.79 पर और निफ्टी 112.45 अंकों की गिरावट के साथ 4,944.15 पर बंद हुए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.47 अंकों की तेजी के साथ 16,910.27 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.35 अंकों की तेजी के साथ 5,077.95 पर खुला.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 130.26 अंकों की गिरावट के साथ 6,211.55 पर और स्मॉलकैप 192.31 अंकों की गिरावट के साथ 7,148.19 पर बंद हुए.

 

First Published: Thursday, August 18, 2011, 16:40

comments powered by Disqus