Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 21:33
नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग कथित तौर पर अवैध तरीके से 3जी स्पेक्ट्रम रोमिंग समझौता करने को लेकर निजी क्षेत्र की टाटा टेलीसर्विसेज व एयरसेल को फिर से कारण बताओ नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है। समझौते के तहत दोनों कंपनियां उन क्षेत्रों में भी सेवा देने में सक्षम हुईं, जहां के लिये उनके पास परमिट नहीं थे।
इससे पहले, दिसंबर 2011 में दूरसंचार विभाग ने इन दोनों कंपनियों को नोटिस जारी कर 3जी रोमिंग समझौते पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिसंबर 2011 में जारी नोटिस का दोनों कंपनियों के जवाब देखने के बाद विभाग ने फिर से टाटा टेलीसर्विसेज तथा एयरसेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय किया है।
इस मामले में एयरसेल तथा टाटा टेलीसर्विसेज से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है। टाटा टेलीसर्विसेज को 10 सेवा क्षेत्रों में तथा एयरसेल को छह सेवा क्षेत्रों में नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किये गये थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 21:33